2025-05-13
IDOPRESS
चर्चा में व्यापार का कोई जिक्र ही नहीं था...
नई दिल्ली:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बीच कूद बार-बार अपनी फजीहत करा रहे हैं. सरकारी सूत्रों की मानें तो भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान भारत और अमेरिका के टॉप नेताओं के बीच बातचीत में व्यापार को लेकर कभी कोई बात हुई ही नहीं. हालांकि,अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ढिंढोरा पीट रहे हैं कि उन्होंने दोनों देशों के साथ व्यापार में कटौती की धमकी देकर नई दिल्ली और इस्लामाबाद पर संघर्ष समाप्त करने का दबाव बनाया था. इधर,भारत साफ कर चुका है कि पाकिस्तान के साथ सीजफायर कराने में किसी तीसरे देश का हस्तक्षेप नहीं था.
ट्रंप ने कहा,'मैं आपको बता सकता हूं कि लोगों ने कभी भी व्यापार का उस तरह से उपयोग नहीं किया,जैसा मैंने किया. और अचानक उन्होंने (भारत और पाकिस्तान ने) कहा,‘मुझे लगता है कि हम इसे रोकने जा रहे हैं.' ट्रंप ने दावा किया,'और उन्होंने ऐसा किया है तथा उन्होंने ऐसा कई कारणों से किया है,लेकिन व्यापार एक बड़ा कारण है. हम पाकिस्तान के साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं. हम भारत के साथ बहुत सारा व्यापार करने जा रहे हैं. हम अभी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं. हम जल्द ही पाकिस्तान के साथ बातचीत करने जा रहे हैं,और हमने एक परमाणु संघर्ष को रोका है.'
ये भी पढ़ें:-बुद्ध फिर मुस्कुराए हैं... शांति के लिए PM मोदी ने तय कर दी भारत की नई 'युद्ध नीति'