2025-05-13
IDOPRESS
नई दिल्ली:
कोयंबटूर की महिला अदालत मंगलवार को सनसनीखेज पोलाची यौन उत्पीड़न मामले में फैसला सुनाएगी. न्यायाधीश आर नंदिनी देवी 2019 मामले की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत में फैसला सुनाएंगी. बता दें कि 2019 में एक कॉलेज छात्रा सहित कम से कम 9 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न,ब्लैकमेल और धमकी का आरोप लगाया था.
इसके बाद से ही 9 पुरुष सलाखों के पीछे हैं,उन पर बलात्कार,सामूहिक बलात्कार,एक ही व्यक्ति के साथ बार-बार बलात्कार,यौन लाभ के लिए ब्लैकमेल,आपराधिक साजिश और यौन उत्पीड़न के आरोप हैं. जांचकर्ताओं का कहना है कि यौन उत्पीड़न 2016 और 2018 के बीच हुआ था.
आरोपी ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का वीडियो बनाया था और यौन शोषण और नकदी के लिए महिलाओं को ब्लैकमेल भी किया था. बता दें कि पहले यह मामला सीबीसीआईडी को सौंपा गया था और बाद में सीबीआई को सौंप दिया गया था.