2025-05-15
HaiPress
Raymond Stock Price Today: आज Raymond Ltd के शेयर का भाव भाव 1,561.30 रुपये से टूटकर 530 रुपये पर आ गया.
नई दिल्ली:
Raymond Stock Crash:आज यानी बुधवार को रेमंड लिमिटेड का शेयर करीब 66 प्रतिशत तक गिर गया. यह गिरावट इसलिए आई क्योंकि अब रेमंड का रियल एस्टेट बिजनेस,Raymond Realty,एक अलग कंपनी के रूप में डीमर्ज हो चुका है. आज यानी 14 मई को इसका रिकॉर्ड डेट था,जब यह तय किया गया कि कौन से निवेशकों को Raymond Realty के शेयर मिलेंगे.
डीमर्जर के बाद,Raymond Ltd के शेयर अब रियल एस्टेट बिजनेस को अपने फाइनेंशियल्स में काउंट नहीं कर रहे हैं,जिस कारण इसका भाव 1,561.30 रुपये से टूटकर 530 रुपये पर आ गया. सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर यह 64% से अधिक गिरकर ट्रेड कर रहा था.
बुकिंग वैल्यू की बात करें तो इस तिमाही में Raymond Realty ने 636 करोड़ रुपये की बुकिंग हासिल की. इसमें थाणे में बने प्रोजेक्ट्स जैसे The Address by GS 2.0,Invictus,Park Avenue – High Street Retail और बांद्रा में जॉइंट डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट 'The Address by GS' शामिल हैं.
कंपनी के मुताबिक,Raymond Realty के पास अब कुल 40,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पोटेंशियल है जिसमें 25,000 करोड़ रुपये थाणे की जमीन से और 14,000 करोड़ रुपये JDA प्रोजेक्ट्स से आने की उम्मीद है.
Raymond Ltd के हर एक शेयरहोल्डर को Raymond Realty का एक शेयर मिलेगा. Raymond Realty के शेयरों को सितंबर तिमाही तक स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किया जाएगा. Raymond Realty अब एक कैश-सप्लस कंपनी बन गई है,जिसके पास 399 करोड़ रुपये की नेट कैश है.
चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम हरि सिंघानिया के मुताबिक,यह डीमर्जर कंपनी की लॉन्ग टर्म ग्रोथ को मजबूती देगा और निवेशकों के लिए वैल्यू अनलॉक करेगा.
बता दें कि इससे पहले Raymond ने अपने लाइफस्टाइल बिजनेस Raymond Lifestyle को भी डीमर्ज किया था,जो सितंबर 2024 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. अब रियल एस्टेट का बिजनेस भी इसी राह पर चल पड़ा है.