2025-05-15
HaiPress
Stock Market News Updates: आज मेटल और मीडिया को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे.
नई दिल्ली:
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत के चलते भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को हल्की गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स फ्लैट नोट पर खुले.शुरुआती कारोबार में सुबह 9:20 बजे BSE सेंसेक्स 243 अंक टूटकर 81,086.85 पर था वहीं,निफ्टी 50 सुबह 9:20 बजे 74 अंक की गिरावट के साथ 24,593.00 पर ट्रेड कर रहा था.
निफ्टी मिडकैप100 और स्मॉलकैप100 इंडेक्स मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5% की बढ़त में रहा.
अब निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के आज के स्पीच पर है,जो बाजार के सेंटिमेंट पर असर डाल सकता है. इसके अलावा चौथी तिमाही के नतीजे (Q4 results),विदेशी निवेशकों की ट्रेडिंग और ग्लोबल मार्केट की चाल भी आज के ट्रेडिंग मूड को तय करेंगे.