मणिपुर के चंदेल में असम राइफल्स संग मुठभेड़, 10 उग्रवादी ढेर

2025-05-15 IDOPRESS

मणिपुर में उग्रवादियों और सेना के बीच मुठभेड़.

मणिपुर के चंदेल जिले में बुधवार को असम राइफल्स की एक इकाई के साथ मुठभेड़ (Manipur Encounter) में करीब 10 उग्रवादी मारे गए. अधिकारियों का कहा है कि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. सेना की पूर्वी कमान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,'भारत-म्यांमा सीमा के करीब चंदेल जिले में न्यू समताल गांव के पास सशस्त्र उग्रवादियों की आवाजाही की खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए,असम राइफल्स इकाई ने 14 मई को एक अभियान शुरू किया. इस दौरान संदिग्ध उग्रवादियों ने सैनिकों पर गोलीबारी की,जवाबी कार्रवाई में 10 उग्रवादी मारे गए. इस अभियान में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.'

#IndianArmy#EasternCommand


Acting on specific intelligence on movement of armed cadres nearby New Samtal village,Khengjoy Tehsil,#Chandel District near the #Indo_MyanmarBorder,#AssamRifles unit under #SpearCorps launched an operation on 14 May 2025.


During the operation,… pic.twitter.com/KLgyuRSg11

— EasternCommand_IA (@easterncomd) May 14,2025

सेना और उग्रवादियों में मुठभेड़

मणिपुर में सशस्त्र उग्रवादियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ हुई थी. ये मुठभेड़ म्यांमार सीमा पर मणिपुर के चंदेल जिले के न्यू समताल गांव में हुई. मणिपुर का न्यू समताल दशकों से मणिपुर के प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों के पारगमन केंद्र के रूप में जाना जाता है.

10 Militants Killed In Manipur; Operation Underwayhttps://t.co/hg14Rqfl0Z pic.twitter.com/L1SItErJMl

— NDTV (@ndtv) May 15,2025

मणिपुर में 10 उग्रवादी ढेर

सेना से की पूर्वी कमान की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक,भारत-म्यांमार सीमा के करीब चंदेल जिले के खेंगजॉय तहसील के न्यू समतल गांव के पास सशस्त्र कैडरों की आवाजाही की विशेष खुफिया जानकारी मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स इकाई ने 14 मई को एक अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान,संदिग्ध कैडरों ने सैनिकों पर गोलीबारी की. जिस पर तुरंत जवाबी कार्रवाई की गई . इस दौरान 10 उग्रवादी ढेर कर दिए गए. उनसे पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।