TRF पर कसी जाएगी नकेल! भारत इस गुट के खिलाफ UNSC पेश करेगा प्रस्ताव

2025-05-15 IDOPRESS

भारत टीआरएफ के खिलाफ जाएगा यूएनएससी

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के पीछे TRF यानी द रेजिस्टेंस फ्रंट के आतंकी शामिल थे. TRF आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का ही एक धड़ा है. भारत अब TRF पर भी नकेल कसने की तैयारी कर रहा है. बताया जा रहा है कि भारत TRF को आतंकी संगठन घोषित कराने के लिए जल्द ही UNSC (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) में एक प्रस्ताव लाने की तैयारी में है.

सूत्रों के अनुसार भारत इसकी तैयारी भी कर चुका है. भारत संयुक्त राष्ट्र में 1267 प्रतिबंध समिति की निगरानी टीम और अन्य साझेदार देशों के साथ बातचीत कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत पहलगाम आतंकी हमले में TRF की संलिप्तता को लेकर भी यूएन में कई सबूत पेश करने की तैयारी में है.

आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े- द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी. द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक प्रॉक्सी आतंकी संगठन है,जिसका गठन 2019 में जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद हुआ था. इसकी शुरुआत एक ऑनलाइन यूनिट के रूप में हुई थी. लेकिन तहरीक-ए-मिल्लत इस्लामिया और गजनवी हिंद जैसे मौजूदा संगठनों के तत्वों को मिलाकर यह तेजी से एक पूरी तरह के आतंकवादी समूह में विकसित हो गया.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।