मैंगलोर तट पर डूबा सीमेंट से लदा मालवाहक जहाज, 6 लोगों ने कूदकर ऐसे बचाई जान

2025-05-16 HaiPress

मैंगलोर तट पर डूबे मालवाहक जहाज के छह लोग बचाए गए.

मैंगलोर से करीब 60-70 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में 14 मई 2025 की सुबह एक मालवाहक जहाज डूब गया था. भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने MSB सलामत के चालक दल के छह जिंदा सदस्यों को सफलतापूर्वक समुद्र से (Rescued Six Crew Members Of Cargo Vessel) बाहर निकाल लिया गया. 14 मई को रात 12 बजकर 15 मिनट पर आईसीजी को ट्रांजिटिंग वेसिल एमटी एपिक सुसुई से संकट में होने का अलर्ट मिला था. दरअसल इस जहाज ने कर्नाटक के सुरथकल के तट से करीब 52 समुद्री मील दूर छह जिंदा लोगों की एक छोटी सी नाव में देखा था. अलर्ट मिलते ही क्षेत्र में नियमित गश्त कर रहे आईसीजी जहाज विक्रम को तुरंत उनकी मदद के लिए भेजा गया.

आईसीजी ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी 6 लोगों को डिंगी से ढूंढ निकाला और उनको समुद्र से बाहर निकाल लिया. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक,एमएसवी सलामत,12 मई को मैंगलोर बंदरगाह से लक्षद्वीप के कदमत द्वीप के रास्ते रवाना हुआ था. ये जहाज सीमेंट और निर्माण सामग्री लेकर जा रहा था. इसके डूबने की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है.

बचाए गए चालक दल के सदस्यों की पहचान इस्माइल शरीफ़,अलेमुन अहमद भाई घवड़ा,काकल सुलेमान इस्माइल,अकबर अब्दुल सुरानी,​​कसम इस्माइल मेपानी और अज़मल के रूप में हुई है. जैसे ही जहाज डूबा ये लोग इससे बाहर निकले और एक छोटी सी नाव पर चढ़ने में कामयाब रहे.

जहाज कैसे डूबा,पता नहीं

ये सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. आईसीजी की मदद से इनको 15 मई को न्यू मैंगलोर पोर्ट ले जाया गया. स्थानीय अधिकारी बचाए गए चालक दल के साथ बातचीत करेंगे,ताकि जहाज के डूबने के हालात का पता लगाया जा सके. बता दें कि भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) समुद्र में जीवन की सुरक्षा और पूरे क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।