दुनिया मानेगी ऑपरेशन सिंदूर का लोहा, भारत के सांसद बताएंगे हर एक बात-सूत्र
2025-05-16
HaiPress
विदेश में दिखेगी भारत की राजनीतिक एकता
नई दिल्ली:
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के जरिए पाकिस्तान को बढ़िया सबक सिखाया. सरकार और सेना के इस काम को विपक्ष का भरपूर समर्थन मिला. विचार धारा भले ही अलग हो लेकिन बात जब दुश्मन को सबक सिखाने की आई तो विपक्ष समेत पूरा देश एकजुट (India Opposition) हो गया. दलों,विचारधारा और धर्म की इस खाई पटने में जरा भी वक्त नहीं लगा. हर दल के नेता का बस यही कहना था कि सरकार के इस फैसले में वह साथ खड़े हैं. सूत्रों के मुताबिक,ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की राजनीतिक एकता को अब पूरी दुनिया देखेगी.
ये भी पढ़ें-और बढ़ेगी सेना की ताकत! ऑपरेशन सिंदूर का असर,रक्षा बजट में हो सकता है अतिरिक्त आवंटन - सूत्र
पूरी दुनिया देखेगी भारत कीराजनीतिक एकता
सूत्रों के मुताबिक,भारत के सांसद अपने देश की उपलब्धि को बताने के लिए दुनियाभर में जाएंगे. इसके लिए सभी दलों के सांसदों को अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों में शामिल किया जाएगा. प्रत्येक प्रतिनिधिमंडल में 5-6 सांसद रहेंगे. ये सभी सांसद अलग-अलग देशों का दौरा कर पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई के बारे में ब्रीफ करेंगे.
सभी दलों के सांसद दुनिया को बताएंगे देश की उपलब्धि
जानकारी के मुताबिक,संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजुजु इसके लिए समन्वय कर रहे हैं. सांसदों का विदेश दौरा 22 मई के बाद शुरू होगा. ये सांसद अमेरिका,यूके,दक्षिण अफ्रीका,कतर,यूएई जैसे देशों की यात्रा कर वहां के नेतृत्व को हालात से अवगत कराएंगे. वरिष्ठ सांसद इन प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करेंगे.
सांसदों को भेजा गयानिमंत्रण
सबसे अहम बात यह है कि इन दौरों में सभी दलों के सांसद शामिल होंगे. यानी आतंकवाद पर कार्रवाई के मुद्दे पर देश में बनी राजनीतिक सहमति दुनिया भर में भी दिखेगी. इन प्रतिनिधिमंडलों का सदस्य बनने के लिए सांसदों को निमंत्रण भेजा जा चुका है. ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी कई मौकों पर भारत ने यह राजनीतिक एकता और सहमति दिखाई है. नरसिंह राव सरकार ने यूएन में कश्मीर के मुद्दे पर भारत की बात रखने के लिए विपक्ष के नेता अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल भेजा था.