2025-05-16
HaiPress
Donald Trump's UAE Trip: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे थे जहां उनका खास स्वागत हुआ.
Donald Trump UAE Trip: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कहीं जाएं और कुछ हटकर खबर ना आए,ऐसा कैसे हो सकता है. 3 खाड़ी देशों की यात्रा पर निकले ट्रंप सऊदी और कतर के बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे और वहां उनका स्वागत अलग अंदाज में हुआ. ट्रंप अबू धाबी में कसर अल वतन,जो UAE का राष्ट्रपति महल है,वहां पहुंचे. जैसे ही ट्रंप महल में पहुंचे,वहां सफेद कपड़े पहनी लड़कियों ने खुले बालों के साथ ऐसा ‘डांस' किया जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है. दरअसल वे ओमान सल्तनत और संयुक्त अरब अमीरात की पारंपरिक परफॉर्मेंट आर्ट ‘अल-अय्यला' (Al-Ayyala dance) का प्रदर्शन कर रही थीं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये है क्या.
View this post on Instagram
A post shared by NDTV India (@ndtvindia)
यूनेस्को ने इस डांस फॉर्म को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के हिस्से के रूप में मान्यता दी है. यह अपनी समृद्ध सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों और ऐतिहासिक गहराई के लिए सेलिब्रेट किया जाता है. चमड़े के बैगपाइप और बांसुरी प्रदर्शन में एक मधुर लेयर जोड़ते हैं. अल-अय्यला के दौरान पहनी जाने वाले कपड़े सरल लेकिन महत्वपूर्ण होते हैं. कलाकार आम तौर पर पारंपरिक अमीराती पोशाक पहनते हैं,जिसमें कंदूरा (एक लंबा सफेद वस्त्र) और एक घुटरा (चेकर्ड हेडस्कार्फ) शामिल हो सकता है.
गौरतलब है कि ट्रंप ने अमेरिका और UAE के बीच 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के कमर्शियल डील्स की घोषणा की है. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा,"आज के डील्स अमेरिका-US निवेश और व्यापार संबंधों को मजबूत करते हैं. यह 10 सालों में 1.4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश ढांचे के लिए UAE की ऐतिहासिक प्रतिबद्धता पर आधारित हैं. यह AI के बुनियादी ढांचे,सेमीकंडक्टर,ऊर्जा,क्वांटम कंप्यूटिंग,बायो टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग में अमेरिकी उछाल में योगदान देगा.”
यह भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप ने UAE में की 200 अरब डॉलर की डील्स- जानिए अमेरिका को क्या हासिल होगा?