2025-05-16
IDOPRESS
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में कुल 14 में से 6 आतंकी ढेर
श्रीनगर में आज की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में IGP कश्मीर वी.के. बिरदी ने कहा,पिछले 48 घंटों में हमने दो बहुत सफल ऑपरेशन किए हैं. ये दो ऑपरेशन शोपियां और त्रालमें किए गए. कुल 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया.सेना ने 26 अप्रैल को 14 आतंकियों की सूची जारी की थी. जिसमें से 6 को ढेर कर दिया है. 8 आतंकियों की तलाश जारी है.उन्होंने बताया किगुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मुहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे.दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी,जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी. इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए.मारे गए आतंकवादियों की पहचान आसिफ अहमद शेख,आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है,जिनके पास से एके श्रृंखला की तीन राइफल,बारह मैगजीन,तीन ग्रेनेड और लड़ाई में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद की गई है.वी.के. बिरदी ने कहा अलग-अलग इलाकों में आतंकी छिपे थे. जंगल में होने के कारण सघन ऑपरेशन चलाना पड़ा. जम्मू-कश्मीर में सेना और पुलिस ऐसे ऑपरेशन आगे भी जारी रखेगी.सेना पहलगाम आतंकी हमले के बाद घाटी में इस तरह के बड़े ऑपरेशन चला रही है.शोपियां और त्राल क्षेत्रों में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर मेजर जनरल धनंजय जोशी ने कहा,"12 मई को,हमेंऊंचे इलाकों में एक आतंकवादी समूह की संभावित उपस्थिति के बारे में जानकारी मिली.13 मई की सुबह,कुछ हलचल का पता चलने पर,हमारे दलों ने तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकवादियों नेहमारे सुरक्षा बलों पर गोलाबारी की.त्राल क्षेत्र में दूसरा ऑपरेशन एक सीमावर्ती गांव में किया गया. जब हम इस गांव में घेराबंदी कर रहे थे,तो आतंकवादी अलग-अलग घरों में छिप गए और हम पर गोलीबारी की.एक-एक घर में घुसकर चेकिंग की गई. इस समय,हमारे सामने चुनौती नागरिक ग्रामीणों को बचाने की थी.इसके बाद,तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया. मारे गए 6 आतंकवादियों में से एक,शाहिद कुट्टे,दो बड़े हमलों में शामिल था,जिसमें एक जर्मन पर्यटक पर हमला भी शामिल था.