पाकिस्तानी भिखारियों से दुनिया परेशान! सऊदी ने हजारों को निकाला, जानें साल की इनकी कमाई

2025-05-16 IDOPRESS

Pakistan beggars problem: पाकिस्तान में लगभग 2.2 करोड़ भिखारी हैं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से कर्ज लेने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जहां खड़ा होता है,वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू हो जाती है. भारत आज उन देशों की श्रेणी में है,जो IMF को फंड देते हैं,ताकि वो गरीब देशों को कर्ज दे सके. दरअसल,पाकिस्तान की हालत बीते कई सालों से इतनी बुरी हो चुकी है कि वह पहले से ही विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मेहरबानी पर चल रहा है. वैसे पाकिस्तान की सरकार को मांगकर खाने का शौक शायद अपने यहां मौजूद 2 करोड़ से अधिक भिखारियों को देखकर आया हो. इनसे सिर्फ पाकिस्तान नहीं दुनिया के बाकी देश भी परेशान है. यह हम नहीं खुद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के द्वारा दिए गए आकंड़े बता रहे हैं.

डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार ख्वाजा आसिफ ने 25 दिन पहले ही,20 अप्रैल को बताया था कि पाकिस्तान में लगभग 2.2 करोड़ भिखारी हैं जो सालाना कम से कम 42 अरब पाकिस्तानी रुपये कमाते हैं. उन्होंने खुद कहा था,"उनकी (भिखारियों की) लगातार बढ़ती आबादी विदेशों में पाकिस्तान की छवि खराब कर रही है."

सियालकोट में खाड़ी देशों से निकाले गए पाकिस्तानी भिखारियों के हालिया आंकड़ों को शेयर करते हुए,आसिफ ने कहा कि अकेले सऊदी अरब ने कम से कम 4,700 पाकिस्तानी भिखारियों को निकालकर वापस पाकिस्तान भेजा है.इस रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की फेडरल जांच एजेंसी के अनुसार 2024 में समाप्त होने वाले पिछले तीन सालों के दौरान सऊदी अरब द्वारा 4,000 भिखारियों को निर्वासित किया गया था. गौरतलब है कि सऊदी अरब में भीख-विरोधी कानून बना है जो व्यक्तियों को भीख मांगने या भीख मांगने वाले नेटवर्क में भाग लेने से रोकने के लिए डिजाइन किया गया है. भीख मांगते हुए पकड़े जाने पर जुर्माने और जेल जैसे दंड लगाए जाते हैं. भीख मांगने में शामिल विदेशी व्यक्तियों को सजा काटने के बाद निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है.

दरअसल पाकिस्तान की हालत ही ऐसी है कि वहां के भिखारी भीख मांगने के लिए दूसरे देशों में पहुंच जा रहे हैं. सितंबर 2023 में प्रवासी पाकिस्तानियों पर पाकिस्तान की सीनेट की स्थायी समिति को बताया गया कि पाकिस्तान से बड़ी संख्या में भिखारी विदेश जा रहे हैं,जिससे 'मानव तस्करी' को बढ़ावा मिला है. इतना ही नहीं पिछले साल सितंबर में,तीर्थयात्रियों के भेष में सऊदी अरब जाने की कोशिश कर रहे 16 पाकिस्तानी भिखारियों को फ्लाइट से उतार दिया गया था. उन्हें भीख मांगने के लिए इस खाड़ी देश की यात्रा करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.

सऊदी अरब ने धार्मिक यात्रा की आड़ में देश में आने वाले पाकिस्तानी भिखारियों की बढ़ती संख्या के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान को चेतावनी भी जारी की थी.

यह भी पढ़ें:राजनाथ ने पाकिस्‍तान को बताया 'भिखारी नंबर 1',बोले- वह जहां खड़ा होता है...

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।