इंडिया हमें पूरा सपोर्ट करे हम लोग पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे: बलोच नेता मेहरान मर्री
2025-05-16
IDOPRESS

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच बुधवार को भारत में सोशल मीडिया पर बलूचिस्तान ट्रेंड कर रहा था,पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है कि बलूचिस्तान ने आजादी की घोषणा कर दी है और पाकिस्तान से अलग हो गया है. इस बात की भी चर्चा थी कि बलूचिस्तान ने भारत सरकार और यूनाइटेड नेशन से उसे अलग देश के तौर पर मान्यता देने की अपील भी कर दी है. इसकी सच्चाई जानने के लिए NDTV की टीम ने मेहरान मर्री से बातचीत की,जो UNHRC और EU में बलोच के प्रतिनिधि हैं.
सवाल: क्या बलुचिस्तान अब आज़ाद हो चुका है पाकिस्तान से
मेहरान मर्री: ये सिर्फ X पर यानि सोशल मीडिया पर ही ट्रेंड चल रहा है. ऐसा यहां कुछ भी नहीं है,मैं बहुत ही ज्यादा ख्वाहिश मंद और शुक्रगुज़ार होता कि अगर ये सच होता. ये इतना आसान नहीं है. बलुचिस्तान का मुद्दा बहुत पैनफूल और लंबा रहा है. कोई भी एक ही रात में आकर कहे कि आजाद हो चुका है बलूचिस्तान वो मुमकिन नहीं. लेकिन हम सबकी यहीं ख्वाहिश है और जल्द ये ज़रुर होगा. लेकिन आजाद होने के पैमाने होते हैं. वहीं हम ये चाहते हैं कि भारत इसको सिरियस ले और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर हमारा मुद्दा उठाए. हम सब भारत के साथ हैं.
सवाल: अभी ऐसा कोई ऐलान नहीं हुआ है आज़ादी का?
मेहरान: बलूचिस्तान में लोकतंत्र पार्टियां हैं. यहां कई दिग्गज है. जो सब मिलकर ही कोई ऐलान कर सकते हैं. वहीं एक इंसान या ट्रेंडिग से कोई आज़ादी का ऐलान नहीं हो सकता . जब इसका ऐलान होगा तो ज़रुर दुनिया देखेगी.
सवाल: क्या बलूच मुवमेंट की कोई लीडरशीप मुमकिन है?
मेहरान: जी बिल्कुल मुमकिन है. यहां लीडरशीप की कोई कमी नहीं है. बलुच की लीडरशीप चाहे अंतरर्राष्ट्रीय लेवल पर हो या ग्राउंड लेवल पर हो या मिलेट्री लेवल. हर जगह बलुचिस्तान की तहरीक एडवांस हो चुका है.
सवाल: पहलगाम हमले को बलुचिस्तान के लोग कैसे देख रहे हैं?
मेहरान: नापाक फौज हमेशा औरतों बच्चों और बेगुनाह लोगों को मारते हैं. इन लोगों को शर्म से डूब के मर जाना चाहिए था. यहां तक की अगर भारत से पाक की जंग और चलती तो पाकिस्तान घुटने पर आ जाता. और इनका डीज़ल आदि सब खत्म हो जाता. वहीं बस इंडिया हमें पूरा सपोर्ट करे हम लोग पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे. हमे पूरी उम्मीद है कि हम इन्हें सबक सिखा सकते हैं.
सवाल: मीर यार बलुच के नाम से एक ट्वीट चल रहा है. साथ ही उनकी कोई डीपी तक नहीं लगी है. कौन है वो?
मेहरान: मैं खुद नहीं जानता कि कौन है ये शख्स . अभी तक इन्हें कोई नहीं जानता. हां लेकिन उनकी बातें अच्छी है. लेकिन अगर वो जो भी हैं उन्हें हम लोगों से भी बात करनी चाहिए. अभी तक हम उन्हें नहीं जानते हैं. लेकिन हम बस यहीं चाहते हैं कि जल्द से जल्द बलुचिस्तान आज़ाद हो. जिसे भारत,गल्फ कंट्री ही हमें हक़ दिला सकता है.
सवाल: सोशल मीडिया पर जो वीडियो स्पीच के,प्रोटेस्ट आदि के दिखाए जा रहे हैं. साथ ही मेहरांग बलोच की स्पीच की वीडियो वायरल हुई है. जिसमें वो आज़ादी की बाते कर रही हैं. क्या यह पुराने हैं या हाल के?
मेहरान: जी वो सब वीडियो सच है और मेहरांग बलोच एक युवा नेता है बलोचिस्तान की. जो पढ़ी लिखी के साथ-साथ आज़ादी के लिए मैदान में हैं. लेकिन दुभार्ग्यपूर्ण पाकिस्तान सरकार ने मेहरांग बलोच को जेल में डाला गया है. वहीं सैकड़ों लोग जो आज़ादी की मांग कर रहे थे,वो जेल में बंद है. लेकिन जो वीडियो दिखाई जा रही है. वो हमारे प्रोटेस्ट की वीडियो है जो कई सालों से हो रहा है. वहीं अभी भी प्रोटेस्ट हो रहे हैं. बलुचिस्तान में फूल फ्लेज वॉर ऑफ लिब्रेशन के लिए लड़ाई चल रही है. वहीं पाकिस्तानी फौज नाकाम हो चुकी है. वहीं पाकिस्तान के सांसद मौलाना फजलुल रहमान ने कहा था कि बलुचिस्तान के 5- 7 ज़िला हमारे कब्ज़े में है. अगर यूएन में ये मुद्दा चले जाए तो फौरन ही बलुचिस्तान को अलग कर दिया जाएगा. बस इतना कहेंगे कि नारे लगाने से कोई आजादी नहीं मिलेगी. हम दुनिया के सामने पूरी अच्छी तरह से रोडमैप आजादी का बनाएंगे.
ये भी पढ़ें-ऐपल CEO टिम कुक से बोले ट्रंप- भारत नहीं,अमेरिका में बनाओ iPhone