2025-05-19
IDOPRESS
इस हादसे में 19 लोग घायल हुए थे. जिनमें से 2 की मौत हो गई है.
न्यूयॉर्क:
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर उस समय हड़कंप मच गया,जब मैक्सिको की नौसेना का एक जहाज सीधे ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया. इस हादसे में 2 लोगों कीमौत हो गई है. जबकि 17 घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा न्यूयॉर्क के सबसे व्यस्त और ऐतिहासिक ब्रिज,ब्रुकलिन पर हुआ है. ये हादसा उस समय हुआ जबजहाज ब्रिज के नीचे से निकलने लगा,उसका मस्तूल (जहाज काखम्बा)ब्रिज से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मस्तूल टूट गया और लोग ज़ोर से गिर पड़े. मैक्सिकन नेवी के ट्रेनिंग शिप,‘कुआउतामोक' पर करीब 200 लोग सवार थे,जिनमें कैडेट्स और क्रू मेंबर्स शामिल थे.
Just watched the Brooklyn Bridge get smoked live by a boat with a massive Mexican flag pic.twitter.com/R8eJKwJaJ2
— Nelson Slinkard (@TheWillieNelson) May 18,2025
हादसे की जांच शुरू हो चुकी है. ये साफ नहीं है कि क्या नेविगेशन में कोई गलती हुई या फिर कोई तकनीकी चूक इस दुर्घटना का कारण बनी. न्यूयॉर्क जैसे आधुनिक शहर में,जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम होते हैं ऐसी घटना ने एक बार फिर से याद दिलाया है कि ज़रा सी चूक भी कितना बड़ा संकट बन सकती है.